कीबोर्ड ऐप्स यूज़र्स हो जाएं सावधान, हो सकता है फ्रॉड 

कीबोर्ड ऐप्स यूज़र्स हो जाएं सावधान, हो सकता है फ्रॉड 

नई दिल्लीः अकसर हम लोग स्मार्टफोन में चेटिंग को इंटरस्टींग बनाने के लिए कीबोर्ड ऐप्स का इस्तेमाल करते है , लेकिन अब इसी से जुड़ा एक डराने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पता चला है कि कुछ पॉपुलर फोन ब्रांड को कीबोर्ड ऐप्स की वजह सुरक्षा में जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। यहां बात हो रही है शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसे दूसरे ब्रांड के बारे में जिनके कीबोर्ड ऐप्स का इस्तेमाल फोन पर आपके कीस्ट्रोक्स के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए, हम कैब बुक करने और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, और इसके लिए फोन का उपयोग करते हैं। इसके लिए पासवर्ड और पिन डिटेल की भी जरूरत होती है। जब आप इन कीबोर्ड ऐप्स का उपयोग करते हैं, तो कीस्ट्रोक्स रेजिस्टर्ड होते हैं लेकिन कहीं भी स्टोर नहीं होते हैं। सिक्योरिटी संबंधी समस्या वाले ये ऐप्स इन कीस्ट्रोक्स को लीक कर सकते हैं।