पंजाबः अब इस जिले में दरिया में बहा 9वीं कक्षा का छात्र, तालाश मेें जुटी टीमें 

पंजाबः अब इस जिले में दरिया में बहा 9वीं कक्षा का छात्र, तालाश मेें जुटी टीमें 

लुधियानाः पानी से आई बाढ़ के कारण पंजाब के कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए है। वहीं माछीवाड़ा के गांव माणेवाल में नौवीं कक्षा का एक 16 वर्षीय छात्र दरिया के तेज बहाव में बह गया। छात्र की पहचान गांव चक्की के रहने वाले सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

दरअसल, सुखप्रीत सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर नौवीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए समराला गया, लेकिन परीक्षा स्थगित होने के कारण वह घर लौटा था। घर से दोबारा बाइक लेकर चला गया, लेकिन बीच रास्ते एक पुल पर बुड्‌ढा दरिया के तेज बहाव मिला। इसके चलते सुखप्रीत सिंह अपनी मोटरसाइकिल को साइड में खड़ा कर पुल पार करने लगा, लेकिन उसी दौरान उसका पांव फिसल गया और चंद सेकेंड में ही वह तेज बहाव में बह गया। एसडीएम व अन्य प्रशासनिक टीमें मौके पर हैं। उसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

दरिया के बहाव के रास्ते जिन-जिन जगहों पर रूकावट है, बचाव कार्य में जुटी टीमें उन जगहों पर भी तलाश में जुटी हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि छात्र सुखप्रीत सिंह ने पानी का तेज बहाव देखकर अपनी मोटरसाइकिल रोक ली थी। फिर वह बाइक से नीचे उतरकर यह देखने लगा कि वह निकल सकेगा या नहीं, उसी दौरान पांव फिसलने से वह तेजी से पानी के तेज बहाव में बह गया।