पंजाब : अगवा हुए युवक का शव हुआ बरामद, देखें वीडियो

पंजाब : अगवा हुए युवक का शव हुआ बरामद, देखें वीडियो

जंडियाला गुरु : 16 फरवरी को जंडियाला गुरु से अगवा हुए युवक की लाश बंडाला के नजदीक से बरामद होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि 16 फरवरी को जब अकाशदीप अपनी दुकान पर बैठा था, तभी कोई उसे एक्टिवा पर बैठाकर ले गया था। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेकिन अब आकाशदीप का शव बंडाला के पास मिला है, जिसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पुलिस से न्याय की मांग कर रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय आकाशदीप का शव बंडाला के पास मिला है, शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है और उसके बाद आरोपी के खिलाफ जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।