पंजाबः बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवारों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, ड्राइवर घायल

पंजाबः बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवारों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, ड्राइवर घायल
पंजाबः बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवारों ने तेजधार हथियारों से किया हमला

बरनाला : पंजाब में क्राइम की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं ताजा मामला बरनाला से सामने आया है। बरनाला में चार बाइक सवारों युवकों ने तेजधार हथियारों से  स्कूल बस पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक जब हमलावारों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय बस बच्चों से भरी हुई थी। इस हादसे में बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ से बस को वारदात वाली जगह से तेजी से भगाया और नजदीक पड़ते डीएसपी दफ्तर ले गया। हालांकि इस वारदात दौरान ड्राइवर घायल हो गया। ड्राइवर और बच्चों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की बस पर अचानक चार मोटरसाइकिल सवारों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

कुछ दिन पहले ड्राइवर का किसी के साथ हुआ था मामूली विवाद

वहीं ड्राइवर ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों से किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके चलते उन्होंने उस पर हमला किया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी दहशत भरा माहौल था, जिस तरीके से उन्होंने बस पर हमला किया। दिनदहाड़े इस तरीके की गुंडागर्दी आज शहर में बहुत बढ़ती जा रही है जिसको लेकर पूरे शहर में दहशत का माहौल है। 

बच्चों के परिजनों ने स्कूल और प्रशासन पर खड़े किए सवाल

पुलिस प्रशासन को और मौजूदा सरकारों को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए। एक स्कूल बस पर इस तरीके से कातिलाना हमला होना बहुत बड़ी बात है। वहीं घबराए और डरे हुए बच्चों को ले जा रहे माता-पिता ने भी इस तरीके की वारदात पर स्कूल और प्रशासन पर सवाल उठाए कि इस तरीके की गुंडागर्दी बहुत खतरनाक है। परिजनों ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए और दोषियों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जाए।

एक आरोपी को किया काबू, पूछताछ जारी

डीएसपी ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है बच्चों को सुरक्षित तरीके से उनके घर भेज दिया गया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच से इतना पता चल पाया है कि ड्राइवर की उन लोगों के साथ कोई पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने यह हमला किया। कुछ हमलावर लोगों की पहचान हुई है जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और उससे उनके साथियों की पूछताछ की जा रही है। इस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।