भारी बारिश का कहर, 45 की मौ'त

भारी बारिश का कहर, 45 की मौ'त

नई दिल्ली : अफ्रीकी देश केन्या के पश्चिमी इलाके में सुबह एक बांध के टूटने के कारण कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक बांध का पानी आसपास के इलाके में स्थित लोगों के घरों में घुस गया और पानी के बहाव की वजह से प्रमुख सड़क से संपर्क कट गया। जानकारी के अनुसार यह घटना ग्रेट रिफ्ट घाटी क्षेत्र के माई माहिउ इलाके में स्थित 'ओल्ड किजाबे बांध' के ढहने के बाद हुई।  बांध टूटने के बाद पानी नीचे की ओर बहने लगा।

बांध टूटने के कारण केन्या के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक पर वाहन मलबे में फंस गए। केन्या रेड क्रॉस ने कहा कि 109 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 49 अन्य लापता बताए गए हैं। विलियम लोकाई नाम के एक व्यक्ति ने सिटीजन टीवी को बताया कि वह एक जोरदार धमाके से जाग गए और कुछ ही देर बाद उनके घर में पानी भर गया।

वह अपने भाई और बच्चों के साथ छत के रास्ते बचने में कामयाब हुए।  मौसम विज्ञान विभाग ने और बारिश की चेतावनी दी है। केन्या के गृह मंत्री किथुरे किंडिकी ने भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सभी सार्वजनिक और निजी बांधों तथा जलाशयों के निरीक्षण का आदेश दिया है।