पंजाबः इस जिले में 1 करोड़ की नगदी सहित 4.33 करोड़ का सामान बरामद, देखें वीडियो

पंजाबः इस जिले में 1 करोड़ की नगदी सहित 4.33 करोड़ का सामान बरामद, देखें वीडियो

बठिंडा: डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह की अगुवाई मे स्थानीय पुलिस ने करोडो का सामान और नकदी बरामद की है।  जिले में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। इसके अलावा मतदाताओं की संख्या 16 लाख 48 हजार 169 है। इनमें 8 लाख 68 हजार 635 पुरुष मतदाता, 7 लाख 79 हजार 500 महिला मतदाता है। इसके अलावा 34 ट्रांसजेंडर मतदाता है। इस बार 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 38339 नये युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।  

प्रेस वार्ता के दौरान डीसी जसप्रीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 1 जून 2024 को होंगे। जिसका परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई है। नामांकन की जांच 15 मई को होगी और 17 मई तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। नामांकन 7 मई 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक न्यायालय कक्ष में भरे जायेंगे।

डीसी जसप्रीत ने कहा कि चुनाव आचार संहिता से लेकर 4 मई 2024 तक 4 करोड़ 33 लाख 35 हजार 595 रुपये का अवैध सामान प्राप्त हुआ है। जिसमें 1 करोड़ 12 लाख 43 हजार 950 रुपये की नगदी  है। लोकसभा चुनाव-2024 से संबंधित जिले का कोई भी निवासी गूगल प्ले स्टोर से सी-विजिल एप्लीकेशन डाउनलोड कर उल्लंघन के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत पर निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई की जाती है। शिकायत कक्ष व्हाट्सएप नंबर 70093-07977, ईमेल dccbti2024@gmail.com, टोल फ्री नंबर 1800-1802-950, राष्ट्रीय सरकारी सेवा पोर्टल (एनजीएसपी) Service.india.gov पर भी उपलब्ध है।