पंजाबः बिजली के खंभा हटाने को लेकर दो गुटों में विवाद, चली तलवारें और गोलियां, दो घायल

खूनी टकराव में दो व्यक्ति हुए घायल

पंजाबः बिजली के खंभा हटाने को लेकर दो गुटों में विवाद, चली तलवारें और गोलियां, दो घायल
पंजाबः बिजली के खंभा हटाने को लेकर हुआ दो गुटों में विवाद

तरनतारनः जिले में स्थित गांव वरना से गोली चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव वरना में दो पक्षों में गोलियां चली और तेजधार हथियारों से हमला हुआ है। बताया जा रहा कि दोनों पक्षो के बीच रास्ते में लगे बिजली के खंबे को पावरकाम की अनुमति से हटाने को लेकर विवाद हुआ है।

रणजोत सिंह और सम्राट सिंह हुए घायल

दोनों पक्षों के बीच मामला इतना गरमा गया कि इस लड़ाई ने भयानक रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारों से हमला किया। इस झड़प दौरान गोलियों भी चलाई गई। बताया जा रहा है कि इस हमले दो व्यक्ति घायल हो गए है। घायलों की पहचान रणजोत सिंह और सम्राट सिंह के रूप में हुई है। इस हमले की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। 

जाने क्या है मामला

रणजोत सिंह का परिवार ट्रैक्टर से खंभे को उखाड़ने जा रहा था कि रास्ते में एक परिवार ने उसे रोक लिया और गाली-गलोच करने लगा। इस दौरान पहले कुदाल से लोगों पर हमला किया गया और फिर रिवॉल्वर से गोलियां चलाई गईं। 

पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज

सरहली थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैरों में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद आरोपी परगट सिंह, उसकी पत्नी जोगिंदर कौर और बेटे हरविंदर सिंह के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है।