पंजाबः मंडी में गेहूं की रुकी लिफ्टिंग को डीसी कुलवंत सिंह ने करवाया शुरू, देखें वीडियो

पंजाबः मंडी में गेहूं की रुकी लिफ्टिंग को डीसी कुलवंत सिंह ने करवाया शुरू, देखें वीडियो

मोगाः मोगा मंडी में गेहूं की आमद पूरी जोरो से शुरू हो गई है। वहीं बीते दिनों हुई बारिश के कारण थोड़ा मंडी में परेशानी आई और इससे लिफ्टिंग की समस्या आई थी, और वही आज मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह और डी एफ सी गीता मैडम ने मंडी का दौरा किया और मंडी में आ रही समस्याओं को देखा। जहां पर डिप्टी कमिश्नर ने आड़तियो ओर ठेकेदारों से बात की। किसानों से भी बात की ओर किसानों का एक एक दाना मंडी से उठाने के लिए सभी खरीद एजेंसियो को निर्देश दिए।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

वही आड़तियो ओर किसानों ने कहा की खरीद की कोई, परेशानी नही है और न ही पेमेंट की लेकिन लिफ्टिंग की प्राब्लम है वह आज हल हो गया है।

डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने कहा की मंडी में पिछले दिनों बारिश की वजह से एक दो दिन परेशानी आई थी लेकिन अब कोई परेशानी नही है गेहूं पूरी तरह से खरीद की जा रही है। किसी किसान कोई परेशानी नही आने दी जाएगी और मंडी से एक एक दाना खरीद किया जाएगा।