बददी नगर के लोगों ने आयोजित की सामाजिक सदभाव पर गोष्ठी

बददी नगर के लोगों ने आयोजित की सामाजिक सदभाव पर गोष्ठी

हिंदू समाज को जाति और क्षेत्रीयता से उपर उठकर राष्ट्र एवं समाज को जागृत करने का काम करना होगा

बददी: बददी में सामाजिक सदभाव विभाग द्वारा बलिदान दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन महाराणा प्रताप नगर सभागार में किया किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रांत सामाजिक सदभाव प्रमुख जितेंद्र कुमार ने शिरकत की। धर्म जागरण सोलन विभाग के संयोजक विवेक कुमार, सामाजिक सदभाव सोलन विभाग के संयोजक बलदेव ठाकुर ने भाग लिया। जिला के जिला संघ चालक महेश कुमार व बददी नगर के नगर संयोजक डॉक्टर संदीप सचदेवा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदीप गुप्ता द्वारा शहीदों को याद करते हुए एक गीत प्रस्तुत किया गया।

सोलन विभाग के धर्म जागरण संयोजक विवेक मौदगिल द्वारा वीर बलिदानियों के इतिहास के बारे में बताया गया। इसके बादलघु उद्योग संघ के प्रदेश प्रवक्ता हरीश शर्मा द्वारा एक कविता पढ़ी गई। इसके बाद मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक सदभाव विभाग प्रांत प्रमुख जितेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि आजादी हमें वीर बलिदानों की शहादत से मिली है। आज उसे आजादी को किस प्रकार से कायम रखना है तथा अपने देश को उन्नति के रास्ते पर सब लोगों ने इक्कठा होकर सामाजिक सदभाव से मिलकर आगे लेकर जाना है। उन्होने कहा कि समाज में राष्ट्र एवं अपने धर्म के प्रति जन जागृति उत्पन्न करना हम सभी का मूल कर्तव्य होना चाहिए।


उन्होने कहा कि आज हिंदू समाज को एकजुट होने करने की आवश्यकता है। राष्ट्र चिंतन और सामाजिक सदभावना हमारे विचार और व्यवहार में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हिंदू समाज को जाति और क्षेत्रीयता से उपर उठकर राष्ट्र एवं समाज को जागृत करने का काम करना होगा। इसके पश्चात नगर संयोजक डॉक्टर संदीप सचदेवा ने कहा कि आज भारत विकास की नई गाथा लिख रहा है। परंतु जिसकी आधारशिला भारत की आजादी के बाद ही संभव हुई है तथा वह आजादी हमें बलिदान त्याग वह लंबे संघर्ष के बाद मिली है। हमें अपने इतिहास से सीखते हुए जो गलतियां इतिहास में हुई है। वह हम लोगों को नहीं दोहरानी चाहिए। सब को मिलकर अपने धर्म समाज व अपनी संस्कृति के लिए कार्य करना चाहिए ।

अंत में विभाग संयोजक बलदेव ठाकुर ने आए हुए सभी अतिथियों व अन्य गवाने व्यक्तियों का धन्यवाद किया तथा सभी लोगों द्वारा शहीद बलिदानियों को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस कार्यक्रम में धर्म जागरण विभाग संयोजक नवनीत मौदगिल, सामाजिक सद्भाव विभाग संयोजक बलदेव ठाकुर, डॉ संदीप सचदेवा, हरिओम सिंह ठाकुर त्रिदेव, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा डॉक्टर श्रीकांत शर्मा, पंकज गुप्ता, लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, महासचिव अनिल मलिक, हिमाचल कल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलवीर जमवाल, सचिव कालिदास शर्मा, ऋषि ठाकुर, आर्य समाज के अध्यक्ष कुलबीर आर्य अनिल मलिक सुधांशु शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।