जिला में 272 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी निगरानी : डीसी

जिला में 272 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी निगरानी : डीसी
ऊना/सुशील पंडित:  विधानसभा चुनावों में मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ऊना जिला के 272 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार होने वाली इस वेबकास्टिंग के द्वारा इन मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों, मतदान के लिए आने जाने वाले नागरिकों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की जा सकने वाली किसी भी संभावित गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने विधानसभा चुनावों के दौरान वेबकास्टिंग से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग के लिए चयनित प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक आधुनिक प्रौद्योगिकी युक्त कैमरा स्थापित किया जाएगा जिसके जरिए उपमंडल तथा जिला स्तर पर इन मतदान केंद्र की निगरानी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग के लिए चयनित जिला के सभी 272 मतदान केंद्रों पर 9 नवंबर 2022 को बाद दोपहर 3ः30 बजे तक कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे तथा उसी दिन इनका परीक्षण भी कर लिया जाएगा। उन्होंनें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह  इन कैमरों की स्थापना करते समय इस संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वेबकास्टिंग के लिए स्थापित कैमरों का 11 नवंबर सायं पुनः परीक्षण किया जाए ताकि इस संबंध में किसी भी संभावित त्रुटि को समय रहते ठीक किया जा सके। बैठक में एडीसी ऊना डॉक्टर अमित कुमार शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर के अलावा निर्वाचन के दौरान वेबकास्टिंग प्रक्रिया से संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।