कीटनाशक कंपनी के स्टोर में लगी भीषण आग, देखे वीडियो

आग की चपेट में आई 50 मीटर दूर खड़ी बस 

बहादुरगढ़ः गणपति धाम स्थित अनिडा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टोर में भयंकर आग लग गई। स्टोर में रखे केमिकल स्टोर फट गए। इस कारण केमिकल आसपास भी फैल गया। इससे करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी बस भी आग की चपेट में आ गई। साथ में गत्ता फैक्ट्री तक आग पहुंच गई। मगर उस पर तुरंत काबू पाया गया।

सरसों के तेल वाली फैक्ट्री के गेट तक भी आग पहुंच गई। पास की फैक्ट्रियों के संचालक भी मौके पर आए और आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। दोपहर बाद अचानक आग भड़क उठी। आग क्यों और कैसे लगी यह पता नहीं चल सका।

हालांकि प्रथम दृष्‍टया में आग लगने का कारण ब्‍लास्‍ट होना बताया गया है। केमिकल में किस तरह से ब्‍लास्‍ट हुआ यह जांच का विषय है। आग के फैलने से बड़ा नुकसान हुआ है। स्टोर में कुछ कर्मचारी बताए गए हैं जो आग भड़कने से पहले ही भाग कर फैक्ट्री से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। आग फिलहाल भड़की हुई है। आग की वजह से आसमान में धुआं ही धुआं हो गया। करीब 100 फीट ऊंचाई तक धुएं का गुबार बन रहा है।