पंजाबः पुलिस ने हथियारों सहित 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंजाबः पुलिस ने हथियारों सहित 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के मामले को लेकर एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जांच जारी रखते हुए एसआईटी ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रितपाल सिंह, जतिंदर कौर ज्योति, कुलदीप सिंह कोहली, राजवीर सिंह कजामा, राजिंदर सिंह गोरा, सरबजोत सिंह सनी, बिट्टू (टीनू का भाई), दीपक टीनू और चिराग (टीनू का भाई) के रूप में हुई हैं।

जांच के दौरान एजीटीएफ की टीमों ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर समेत पड़ोसी राज्यों में छापेमारी की। एजीटीएफ और पंजाब पुलिस की टीमों ने कम समय में सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। दीपक टीनू को भागने के मास्टरमाइंड चिराग (टीनू का भाई) को भी आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल 02 0.32 बोर पिस्तौल और नीली सैंट्रो कार भी बरामद की गई है।