दारु के ठेके के विरोध में किया स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन

दारु के ठेके के विरोध में किया स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन

बद्दी। झाडमाजरी की प्रतिष्ठित व पॉश कालोनी हिल व्यू अपार्टमेंट के बाहर शराब का ठेका खोलने के विरोध में कालोनी के निवासी सडक़ों पर उतर आए और जम कर नारेबाजी की।  इससे पहले कालोनी की महिलाओं ने उप आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग के झाडमाजरी के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और ठेका खोलने का विरोध किया लेकिन उसके बावजूद भी ठेका बंद नहीं हुआ। कालोनी के अध्यक्ष महेंद्र टंडन, उपाध्यक्ष कमल जीत कौर सोनू, महासचिव रोहित भार्गवा, कोषाध्यक्ष शिवराज, संगठन मंत्री सजल जोहार, कलब सचिव प्रवेश मैहता व संयुक्त सचिव नीरज गुप्ता के नेतृत्व में हिल व्यू कालोनी निवासियों ने सोसायटी के बाहर प्रदर्शन किया। महेंद्र टंड़न ने कहा कि  हमारी सोसाईटी के बाहर शराब की दुकान खुल गई है। इसकी वजह से हमारी सोसाईटी के लोगों व महिलाओं तथा बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। इसको तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए।

कमल जीत कौर सोनिया ने कहा कि इस कारण से हमारी बहन बेटियों का निकलना बंद हो गया है और यह ठेका कालोनी के बिल्कुल नजदीक है। पूरी कालोनी का वातावरण खराब हो गया है व स्थानीय युवाओं में लत भी बढेगी। उन्होने उप आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग से मांग की है कि इस मुददे को गंभीरता से लें और इस ठेके को शीघ्र हटाने की मांग दोहराई है वरना हम आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने बताया कि वैसे तो यह सोसायटी से सौ मीटर की दूरी की शर्त से दूर है लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को विरोध को देखते हुए उन्होंने सहायक आयुक्त को इसकी निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की बात कही है।