दून विस से युवा संकल्प रैली में जाएंगे 2000 युवा कार्यकर्ता

दून विस से युवा संकल्प रैली में जाएंगे 2000 युवा कार्यकर्ता
पहली बार प्रधानमंत्री किसी मोर्चे की रैली को संबोधित करेंगे
बददी/सचिन बैंसल : भारतीय जनता पार्टी के  दून विस् के युवा मोर्चा की बैठक बददी के निजी होटल में सम्प्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व युवा संकल्प रैली के दून के प्रभारी कृष्ण कांत ने की। बैठक में 24 सितम्बर को मंडी के पड्डल मैदान के होने वाली युवा संकल्प रैली के बारे में चर्चा की।
 इस बैठक में दून की पूर्व विधायिका विनोद चन्देल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कृष्ण कांत ने बताया कि मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनने दून विस् क्षेत्र से लगभग 2000 युवा कार्यकर्ता जाएंगे। उन्होंने बताया दून विधानसभा क्षेत्र में कुल 97 बूथ है ।जिसमें हर बूथ से 20 कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेंगे । उन्होंने कहा यह पहली बार हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री किसी मोर्चे की रैली को संबोधित करने आ रहे हैं ।उन्होंने कहा यह सौभाग्य की बात है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को यह मौका मिला है । इस बैठक में नगर परिषद बद्दी के वाइस चेयरमैन मानसिंह मेहता, भाजपा जिला सचिव गुरमेल चौधरी ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर,महामंत्री संजीव ठाकुर, ललित ठाकुर, आज्ञाराम, निशांत ठाकुर, ललित शर्मा, सीताराम, चनन राम ,पंकज शर्मा, अजय शर्मा, खुशीराम व वीरेंद्र चौधरी मौजूद रहे।