बद्दी में शिव पुराण कथा का आयोजन

 बद्दी में शिव पुराण कथा का आयोजन

तीसरे दिन माता सती के चरित्र का किया वर्णन

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के प्रचीन शिव मंदिर बद्दी के प्रागंण में चल रही शिव पुराण कथा के तीसरे दिन कथा वाचक जगमोहन शास्त्री ने भगवान शिव की महिमा का बखान करके लोगों को निहाल किया।इस दौरान उन्होंने शिव कैलाशो रे वासी, हो मां पहाड़ीवाली समेत दर्जन भजन पेश कर वाहवाही लूटी। उन्होंने कहा कि सती माता ने 87 हजार वर्ष तक परिवार को जोड़ने के लिए तपस्या की। उनकी अराधना के बल पर भगवान शिव को प्राप्त किया।

इस बार उनकी गौरा के रूप में पहचान हुई। इससे पूर्व  मंगला आरती व पूजन किया गया। जिसमें कथा मे आए लोगों ने भाग लिया।कथा के बाद बिलासपुर के घुमारवीं के ज्योति प्रकाश ने हिमाचली धाम दी।इस मौके पर ओमप्रकाश कौशल, दीना नाथ कौशल, तरक्की लाल, टेकचंद कौशल, जसपाल गर्ग,  कृष्ण कौशल, राम रखा परजापत, गुरदयाल ठाकुर  समेत बद्दी के लोग उपस्थित रहे।