यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर आक्रमक हमला

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर आक्रमक हमला

विधानसभा क्षेत्र हरोली  में चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रो राम कुमार के लिए जनता से मांगा समर्थन 

ऊना/सुशील पंडित: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की सबसे हॉट सीट विधानसभा क्षेत्र हरोली में चुनाव प्रचार अपने चरम सीमा पर है। प्रदेश में बीजेपी के करीब 40 स्टार प्रचारक पूरे हिमाचल में सक्रिय हो गए हैं और चुनावी जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  सोमवार को ऊना में चुनावी हुंकार भरी। अपने भाषण से पहले योगी ने देव भूमि को नमन कर लोगों का स्वागत किया। यहां योगी ने बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार के लिए जनता से वोट की अपील भी की। योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्‍तर प्रदेश में माफिया पूरी तरह से सक्रिय था। वहां माताएं बहनें सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही माफिया पर कार्रवाई की गई और उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। इसी तरह अब हिमाचल में नशा माफिया, खनन माफिया, पर बीजेपी सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश से माफिया को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बीजेपी जरूरी है।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कांग्रेस शासन में एयर स्ट्राइक होती, नहीं होती। कांग्रेस काल में माफिया पर कार्रवाई की जाती, नहीं की जाती। इसका मुख्य कारण ही कांग्रेस है। जहां कांग्रेस होगी वहां पर आतंक और माफिया सक्रिय होगा। क्योंकि माफिया को कांग्रेस का सरंक्षण प्राप्त होता है।वहीं योगी अदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हिमाचल ही नहीं पूरे देश का विकास हुआ है। मोदी काल में ही राम मंदिर बना। विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लगाई और आतंक को बढ़ाया। लेकिन बीजेपी ने इसे खत्म किया। अब कोई भी शख्‍स जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस सरकार नहीं कर सकती थी। ऐसे में हम कांग्रेस को वोट भी क्यों दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है। योगी ने कहा बीजेपी हर तबके को लाभ दे रही है, सबके लिए विकास के काम किए। करोड़ गरीबों को राशन दिया। कोविड के दौरान पीएम ने 130 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार समझा।