जालंधरः चुनावों से पहले दुकानदारों ने किया वोटों का बायकाट, देखें वीडियो

जालंधरः चुनावों से पहले दुकानदारों ने किया वोटों का बायकाट, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पक्का बाग क्षेत्र में स्थित एकता मार्केट के दुकानदारों की ओर से आज निगम प्रशासन प्रति रोष जाहिर किया। इस दौरान दुकानदारों ने चुनावों का बायकाट करने की बात कही। दरअसल, लोगों का कहना है कि वह काफी समस से सीवरेज ज़ाम की समस्या से परेशान है। उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। रोष ज़ाहिर करते हुए दुकानदारों ने कहा कि एक माह से वह जेई से मिलकर समस्या को लेकर बात कर रहे है और वह खानापूर्ति करते हुए कह रहे है कि आज हल कर दिया जाएगा या कल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहीं जब कुछ कर्मी खानापूर्ति के लिए आते है तो वह कहते है कि उनके पास स्टाफ की कमी है।

दुकानदार का कहना हैकि इस समस्या का हल दुकानदार कहां से करें। दुकानदार ने कहा पिछले 2 साल से यह समस्या चल रही है, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही l सीवरेज जाम की समस्या से उनकी दुकानदारी काफी प्रभावित हो रही है। वहीं पक्का बाग के प्रेजिडेंट ने कहा कि जब से पंजाब में विधानसभा चुनाव हुए है, तभी से उन्हें प्रशासन द्वारा मीठी गोलियां देकर सीवरेज की समस्या का हल करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर विधायक ने भी प्रशासन को फोन कर समस्या का हल करने के लिए कहा, लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई पक्का हल नहीं हो पाया है। जिसके चलते उन्होंने आगामी चुनावों में वोट डालने को लेकर बायकाट करने का ऐलान कर दिया है।