जालंधर पुलिस ने 7 तस्करों से 7.22 क्विंटल चूरा पोस्त की बरामद

इसी के साथ 2 नशा तस्करों के पास से एक किलो अफीम बरामद

जालंधर पुलिस ने 7 तस्करों से 7.22 क्विंटल चूरा पोस्त की बरामद
जालंधर पुलिस ने 7 तस्करों से 7.22 क्विंटल चूरा पोस्त की बरामद

जालंधर (वरुण): एसएसपी स्वप्न शर्मी के दिशा निर्देशों पर देहात पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपीडी कवंलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि थाना मकसूदां की पुलिस ने दो नशा तस्करों को 5 क्विंटल दो किलो चूरा पोस्त, ट्रक और सेंट्रो गाड़ी सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान राशिद हुसैन पुत्र मोहम्मद युसूफ, तारीक अशरफ पुत्र मोहम्मद दोनों वासी पुलवामा जेेएंडके के तौर पर हुई है। डीएसपी सुखपाल सिंह की देखरेख में थाना प्रभारी मंजीत सिंह और उनकी टीम ने नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान उक्त आरोपी सेंट्रो गाड़ी नंबर पीबी 08 ए एन 7097 में सवार थे। गाड़ी की तालाशी के दौरान पुलिस को दो किलो चुरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर कोर्ट से 3 दिन का रिमांड हासिल किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ट्रक नंबर जेके 05 बी 7073 में कबाड़ की आड़ में चुरा पोस्त छुपाकर ग्राहकों को सप्लाई करने का कारोबार करते है। यह सप्लाई उन्होंने मलेरकोटला में करनी थी। जिस कारण नशे की खेप को ढलोवाल पुल के नीचे तिरपाल में लपेट छिपाकर रखा है। पुलिस ने 25-25 किलो के 20 बोरे आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी से हासिल किए

इसी तरह देहात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने चूरा पोस्त सहित 2 नशा तस्करों को काबू किया है। सीआईए प्रभारी सुरिंदर कुमार और उनकी टीम ने गश्त दौरान 17 जून को गिद्दर पिंडी के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि ट्रक चालक लखविंदर सिंह उर्फ ​​लाखा पुत्र इंदर सिंह निवासी मोड़ धक्का बस्ती थाना मखू जिला फरोजपुर ट्रक नं. आरजे31-जीए-3022 और उसका साथी बरकत मसीह ट्रक नं.आरजे-13-जीवी-3898 में सवार होकर नशीले पदार्थ की खेप लेकर इस ओर आ रहे है।सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को 200 किलो चूरा पोस्त बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि वह चूरा पोस्त जम्मू कश्मीर से लेकर आते है और पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते है। पुलिस ने दोषियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है।

इसी तरह क्राइम ब्रांच की टीम ने दो नशा तस्करों को एक किलो अफीम सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान राज कुमार और सुनील कुमानर दोनों पुत्र जोगेश्वर वासी झारखंड के रूप में हुई है। प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि दोनों आरोपियों को कनाल रेस्ट हाउस के नजदीक से काबू किया है। 

इसी तरह थाना मकसूदां की पुलिस ने नशीले पदार्थों और स्वीफट गाड़ी सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने विधिपुर फाटक के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान स्वीफट गाड़ी नंबर एचपी 20 2515 को रोका गया। जिसमें रंजीत सिंह पुत्र गुरबखश सिंह वासी ऊना सवार था। पुलिस को तालाशी के दौरान गाड़ी से 20 किलों चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।