जल्द निपटा लें जरूरी कामः 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

जल्द निपटा लें जरूरी कामः 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्लीः जल्द ही मार्च का महीना समाप्त हो जाएगा। साथ ही 2023-2024 का फाइनेंशियल ईयर भी समाप्त हो जाएगा। अप्रैल की शुरुआत के साथ 2024-25 का वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। 1 अप्रैल को कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बात करें पूरे महीने की तो 30 दिनों वाला अप्रैल का महीना कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान नवरात्रि, ईद समेत अन्य खास अवसर के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई की ओर से किस दिन और किस अवसर पर कहां-कहां बैंकों को बंद किया जाएगा? आइए इसके बारे में अप्रैल में बैंकों हॉलिडे लिस्ट के जरिए जानते हैं।

इसके अलावा 27 अप्रैल और 28 अप्रैल 2024 को बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और 28 अप्रैल को रविवार है। ऐसे में देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद भी ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधाओं को अपनाकर आप लेनदेन कर सकते हैं। जबकि, एटीएम की मदद से कैश निकासी कर सकते हैं।