जालंधरः हाईवे पर सरिए से लदे ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, 4 घायल, देखें वीडियो

जालंधरः हाईवे पर सरिए से लदे ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, 4 घायल, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः बढ़ती ठंड और वातावरण में पराली के धुएं से हो रहे स्मॉग के कारण एक्सीडेंट के मामले बढ़ने शुरू हो गए है। वहीं देर रात स्मॉग के कारण आगे कुछ दिखाई न देने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आगे सरिया ले जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में सरिए स्कॉर्पियों गाड़ी को चीरते हुए उसमें जा घुसे।

इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें हादसे के बाद पहले सिविल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए दयानंद मेडिकल कालेज (DMC) लुधियाना के लिए रेफर कर दिया गया है। अभी तक तक घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह कहां के रहने वाले थे।

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर पीबी-19एस-0020 जालंधर की तरफ से आ रही थी। जैसे ही कमालपुर गेट श्री हनुमंता स्कूल के पास पहुंची तो आगे सरिए से लदे ट्रक के पीछे जा टकराई। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि हादसा स्मॉग का कारण आगे कुछ दिखाई नहीं देने के कारण हुआ। ट्रक से सरिए भी काफी बाहर थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों को डीएमसी में भेजा गया है, लेकिन अभी तक जानकारी जुटाई जा रही है कि घायल कहां के रहने वाले थे। बता दें कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है यह दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र है। अकसर यहां पर हादसे होते हैं। यहां पर कुछ दिन पहले भी एक कार हादसे का शिकार हुई थी। दुर्घटनाग्रस्त कार भी अभी मौके पर ही खड़ी हुई है।