पंजाबः मूसेवाला की फोटो लगा फैक्टरी में बन रहे चिप्स के पैकेट को लेकर हुआ विवाद, जाने मामला

पंजाबः मूसेवाला की फोटो लगा फैक्टरी में बन रहे चिप्स के पैकेट को लेकर हुआ विवाद, जाने मामला

सरदूलगढ़ः सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कुछ लोग पैसे कमाने के लिए सिद्धू के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में झंडा कलां रोड़ स्थित गर्ग फूड इंडस्ट्री से सामने आया है, जो खाने-पीने का सामान बनाती है। फैकट्री के मालिक की ओर से फैक्टरी में बनने वाले चिप्स के रैपर पर मूसेवाला की फोटो और नाम का इस्तेमाल बिना परिवार की इजाजत के किया जा रहा था।

इस संबंध में मूसेवाला के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि उनकी इजाजत के बिना खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक फर्म की ओर से सिद्धू मूसेवाला का नाम और फोटो इस्तेमाल की जा रही है। मूसेवाला के पारिवारिक सदस्यों के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे हरपाल सिंह और कुलदीप ने कहा कि मूसेवाला के नाम का इस्तेमाल कर उक्त फैक्टरी मालिक मुनाफा कमा रहा है, जिसका आज उन्हें पता चला है। इस कारण पुलिस लेकर पहुंचे हैं।

फैक्टरी मालिक मनीष कुमार ने बिना परिवार की इजाजत के सिद्धू मूसेवाला की फोटो व नाम इस्तेमाल करने पर परिवार से माफी मांगी है। इस मौके एएसआई जगराज सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से फैक्ट्री मालिक ने माफी मांग ली है और मामला शांत हो गया है।