जालंधरः डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर रेड को लेकर गरमाई सियासत, देखें वीडियो

जालंधरः डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर रेड को लेकर गरमाई सियासत

जालंधरः डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर रेड को लेकर गरमाई सियासत, देखें वीडियो
जालंधरः डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर रेड को लेकर गरमाई सियासत

जालंधर/वरुणः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर में हुई सीबीआई रेड को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रवक्ता व विधायक परगट सिंह ने आप पार्टी पर निशाना साधा है। दो तरफा बयान देते हुए प्रगट सिंह ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी को लेकर एलजी ने रिपोर्ट दायर की थी और सीबीआई इंक्वायरी की मांग भी की थी।

अगर ऐसी पॉलिसी में मैनिपुलेशन की गई है तो इसकी जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए और दूसरी तरफ भाजपा पर निशाना साधते कहा कि देश की एजेंसियों को मिस यूज न करे। उसके खिलाफ वह खुद भी है। परगट ने एक्साइज पॉलिसी को लेकर यह भी बयान दिया कि पंजाब में भी ऐसी पॉलिसी आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बना दी गई है। ऐसी एक्साइज पॉलिसी से राज्य या देश का नुकसान होता है तो उसको ऑन रिकॉर्ड लाना चाहिए।

डिप्टी सीएम के घर छापेमारी को लेकर गरमाई सियासत 

दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने आज रेड की है। जिसको लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। रेड के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा ट्वीट किए जा रहे हैं। इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि एक विदेशी अखबार में मनीष सिसोदिया को भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री बताया गया है जो बात विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आई है जिस वजह से पीएम मोदी ने उनके घर सीबीआई भेज दी है। ऐसे में भारत आगे कैसे बढ़ेगा। बता दे ऐसा ही कुछ ट्वीट राघव चड्ढा द्वारा भी किया गया है।

सीबीआई रेड पर परगट सिंह ने एक तीर से साधे दो निशाने

इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परगट सिंह ने कहा कि जो मेरे को समझ आ रहा है की एक्साइज पॉलिसी को लेकर एलजी ने रिपोर्ट की है, कि इसकी सीबीआई इंक्वायरी होनी चाहिए, अगर उस पर कुछ गलत है तो उस चीज की जांच होनी चाहिए लेकिन इन एजेंसियों के मिस यूज करने के मैं हमेशा विरोध में रहा हूं, लेकिन अगर पॉलिसी में ऐसी कोई चीज है तो उसकी जान जरूर होनी चाहिए और यह पॉलिसी पंजाब में भी लाने जा रहे हैं तो मेरे ख्याल से उस चीज की जांच होनी चाहिए ताकि किसी भी स्टेट या फिर देश का नुकसान ना हो।

आप सरकार शोर ज्यादा और काम कम करती हैः परगट सिंह

विदेशी अखबारों ने नंबर वन शिक्षा मंत्री बताया है जिस वजह से हुई है रेड इस बयान को लेकर परगट सिंह ने कहा कि बीजेपी ऐसे काम करती है, लेकिन अगर एक्साइज पॉलिसी वाली बात है तो अगर इसमें कोई फेयर इन्वेस्टिगेशन होती है तो वह कोई गलत बात नहीं है। भगवंत मान के ट्वीट को लेकर विधायक परगट सिंह ने कहा कि यह तो शिक्षा को कहेंगे, हेल्थ को कहेंगे  कि हमने यह प्रोग्राम डिजाइन किया है लेकिन यह लोग शोर ज्यादा डालते हैं और काम कम करते हैं।