जालंधरः ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 9 पर FIR दर्ज, देखें लिस्ट

जालंधरः ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 9 पर FIR दर्ज, देखें लिस्ट
जालंधरः ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

जालंधर/वरुणः कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी जसकिरण सिंह तेजा ने बताया कि शहर के ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी मारने की शिकायतें लगातार मिलने का सिलसिला जारी है।

ट्रैवल एजेंटों को लेकर मिल रही शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट की ओर से आईपीएस एडीसीपी वत्सल गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर संधू द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कमिश्नरेट पुलिस के अलग-अलग थानों में 18 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई के तहत 9 एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है, जबकि 9 एजेंटों पर अभी मामले दर्ज होने बाकी है। सीपी संधू ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। देखें लिस्ट