जालंधरः निगम की तह बाजारी टीम आज सड़कों पर अवैध कब्जों को लेकर कर सकती हैं कार्रवाई

जालंधरः निगम की तह बाजारी टीम आज सड़कों पर अवैध कब्जों को लेकर कर सकती हैं कार्रवाई
जालंधरः निगम की तह बाजारी टीम आज सड़कों पर अवैध कब्जों को लेकर कर सकती हैं कार्रवाई

जालंधर/वरुणः नगर निगम टीम आज ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़कों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई कर सकती है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और निगम के तह बाजारी विभाग के बीच बुधवार को मीटिंग हुई। इस मीटिंग में शहर की सड़कों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर चर्चा की गई थी। मीटिंग में तय हुआ कि वीरवार से ही ट्रैफिक पुलिस और तह बाजारी विभाग की टीमें संयुक्त रूप से शहर में कार्रवाई के लिए उतरेंगी। पुलिस और तहबाजारी विभाग का ज्यादा फोकस पॉश इलाकों में होगा।

कुछ रेस्टोरैंट के मालिकों ने सड़क पर टेबल कुर्सियां लगा रखी है जिस कारण पार्किंग की जगह पर कब्जे किए हुए हैं। यह कारवाई शहर के अंदरूनी और बाहरी स्थानों में होगी। वीरवार को ट्रैफिक पुलिस तहबाजारी विभाग की टीमें बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो अवैध कब्जों को लेकर ट्रैफिक पुलिस और तहबजारी विभाग काफी गंभीर है। किसी भी तरह सड़कों को कब्जा मुक्त करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों की मानें को इस बार चालान हुए तो चालान के जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस और तहबाजारी विभाग पर किसी प्रकार का राजनीतिक दबाव न हुआ तो जल्द ही शहर की सड़कों को कब्जा मुक्त किया सकता है।