जालंधरः लाखों रुपए की ग्रांट डकारने के मामले में कांग्रेसी पार्षद और उसके परिवार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जमानत याचिका रिजेक्ट

जालंधरः लाखों रुपए की ग्रांट डकारने के मामले में कांग्रेसी पार्षद और उसके परिवार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जमानत याचिका रिजेक्ट

जालंधर (वरुण)। सरकारी खजाने से 60 लाख की ग्रांट डकारने के मामले में कांग्रेसी विधायक के करीबी पार्षद सुशील कालिया विक्की सहित उनके पिता राम पाल कालिया, माता रमेश रानी, पुत्र अंशुमन कालिया, भतीजे अनमोल कालिया, दामाद प्रिंस शारदा, चाचा के बेटे राज कुमार कालिया, राजदार लक्ष्य शर्मा, मोहल्लेदार M.R दिवाँश शर्मा तथा स्कूटर मैकेनिक जीवन कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें नियुक्त कर  दी हैं।

इस मामले में फ़रार चल रहे पार्षद विक्की कालिया और शारदा के पारिवारिक सदस्यों को सेशन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है। बेल रिजेक्ट करने के बाद कोर्ट ने कहाकि सभी को गिरफ्तार करके पूछताछ करना बहुत ही जरूरी है।