किसान आंदोलन में लोग हुए परेशान, शताब्दी एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी सहित कई ट्रेनें आज भी रद्द

किसान आंदोलन में लोग हुए परेशान, शताब्दी एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी सहित कई ट्रेनें आज भी रद्द

मोहालीः पंजाब में किसानों ने दो दिन से रेलवे ट्रैक जाम किया हुआ है। किसानों के प्रोटेस्ट का असर रेल यातायात पर बुरी तरह पड़ रहा है। बीते वीरवार को जम्मू से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12470 रद्द रही। वहीं, शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22478 को भी रद कर दिया गया। ऐसे में आज शताब्दी ट्रेन भी रद्द है। ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शंभू में रेल ट्रैक पर किसानों के धरने के कारण वीरवार को इसका असर जालंधर रेलवे स्टेशन पर भी दिखा। लुधियाना की तरफ से आने वाले रेलगाड़ियां डायवर्ट रूट से आने की वजह से देरी से पहुंच रहीं थीं। इस दौरान यात्री स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12032), नई दिल्ली-अमृतसर (12459), जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल (12470), पुरानी दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681), पुरानी दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी, नई दिल्ली-अमृतसर (12013), अमृतसर-नई दिल्ली (12498) के अलावा 15 पैसेंजर रेलगाड़ियां रद रहीं।

इसके अलावा शुक्रवार को नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (12029), अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12014), श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली (22478), हिसार-अमृतसर (14653) के अलावा कई पैसेंजर रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी। बीते दिन माता वैष्णो देवी कटड़ा से आंबेडकरनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12920 को साहनेवाल, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते से भेजा गया। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से गांधीधाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12474 को लुधियाना, गिल, जाखल, नई दिल्ली की ओर भेजा गया।