जालंधरः बर्ल्टन पार्क में पटाखों की दुकानों को लेकर निकले लकी ड्रा, देखें Live

जालंधरः बर्ल्टन पार्क में पटाखों की दुकानों को लेकर निकले लकी ड्रा, देखें Live

जालंधर, ENS: बर्ल्टन पार्क में पटाखे लगाने के लिए बुधवार यानि 1 नवंबर को लकी ड्रा निकाला गया। यह लक्की ड्रा आईपीएस आदित्य की अगुवाई में निकाला गया। हर बार की तरह इस बार भी लक्की ड्रा से पहले ही पटाखा व्यापारियों द्वारा बाजारों और शहर के बाहर बड़ी मात्रा में पटाखे स्टोर कर लिए हैं। हालांकि लक्की ड्रा से कुछ दिन पहले बस्तीयाद से भारी मात्रा में पुलिस ने पटाखों की खेप बरामद की थी। पिछले साल की तरह व्यापारी ड्रॉ को लेकर भी असमंजस में हैं, क्योंकि लाइसेंस को लेकर कुछ दिन पहले कमीश्नररेट में बनी लाइसेंस शाखा ब्रांच के अंदर और बाहर पटाखे संगठन और पटाखा विक्रेताओं ने पुलिस की कार गुजारी को लेकर खूब हंगामा किया गया था।

इस दौरान पटाखा संगठन के प्रधान ने आरोप लगाया था कि लाइसेंस शाखा ब्रांच में शाम 5 बजे के बाद भी कई लोगों के फॉर्म जमा करवाए जा रहे थे। आरोप लगाए जा रहे है कि प्रशासन द्वारा उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। वहीं जब लाइसेंस शाखा ब्रांच के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैसे तो शाम 5 बजे दफ्तर बंद हो जाता है लेकिन साढ़े 6 बजे तक इसलिए खोलकर रखा है कि ताकि लोगों का काम किया जा सके। 

वहीं पटाखा संगठन के प्रधान विकास भंडारी ने कहा था कि शाम 6:15 बजे उन लोगों के फार्म और फाइल जमा की जा रही है जिनके कागजात अधूरे हैं और उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट देकर उनकी फाइल पूरी करने का ठेका पंजाब पुलिस ने ले रखा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बल्टन पार्क पटाखा मार्केट की 4 संगठन है। जिनमें से 3 संगठन मौके पर मौजूद है, जबकि चौथी संगठन श्री गणेश होलसेल फायर रिटेल एसोसिएशन के प्रधान राणा हर्ष वर्मा की है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए है कि उसकी पुलिस मदद कर रही है।