पंजाबः किसानों के घेराव को लेकर बोले बिट्टू, किसी में उनका घेराव करने की नहीं है ताकत, देखें वीडियो

पंजाबः किसानों के घेराव को लेकर बोले बिट्टू, किसी में उनका घेराव करने की नहीं है ताकत, देखें वीडियो

कई नेता भाजपा में हुए शामिल

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू आज गिल हलके में पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मंडल प्रधान सहित कई नेता भाजपा में शामिल हुए है। वहीं खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने में आ रही परेशानी को लेकर बिट्टू ने आरोप लगाए हैकि बेटमेंटिन कोर्ट में सारा पैसा खा गए और धीरे-धीरे स्टेडियमों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रुपए में से 12 करोड़ से अधिक वह गुरु नानक स्टेडियम में एथलेटिक ट्रैक पर लगाया है लेकिन उसे शुरू नहीं किया जा रहा। वहीं नेशनल गेम बॉस्केटबॉल के लिए 12 करोड़ रुपए लगाए जा रहे है। इसी तरह ऑल वेदर स्वीमिंग पूल के लिए लगाया गया है, लेकिन अभी शुरू नहीं किया गया।

आप पार्टी पर निशाना साधते हुए बिट्टू ने कहाकि शायद नेता के परिवार उस स्वीमिंग का इस्तेमाल कर सके, इसलिए शुरू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं अमृता वड़िंग के बिट्टू को बोलबाणी की पता ना चलने के बयान पर बिट्टू ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते। वहीं किसानों द्वारा भाजपा का घेराव किया जा रहा है, इस मामले को लेकर जब पत्रकारों ने बिट्टू से पूछा कि आपका भी किसान घेराव कर रहे है, इस मुद्दे पर बिट्टू ने कहाकि उनका घेराव करने की अभी किसी में इतनी ताकत नहीं है कि वह उनका घेराव कर लें।