जालंधरः मामूली विवाद को लेकर सब्जी विक्रेता की बेरहमी से हत्या...

जालंधरः मामूली विवाद को लेकर सब्जी विक्रेता की बेरहमी से हत्या...

जालंधर/हर्ष कुमारः जालंधर में थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के अंतर्गत आते न्यू मॉडल हाउस में बीती रात मामूली विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नाथ वासी न्यू मॉडल हाउस के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी माला ने बताया कि उसका पति रेहड़ी पर सब्जी बेचने का कारोबार करता था और वह कल अपना काम खत्म करके जब घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान गली में रहने वाले शंकर चौहान के बेटे के साथ आपसी टक्कर हो गई। 

बात कहासुनी से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंच गई इसी दौरान शंकर चौहान और उसके दो बेटों और उसके साले ने तेजधार हथियार से सिर के ऊपर कई वार कर दिए, जिससे वह जख्मी हो गया। नाथ की पत्नी माला ने बताया की खून से लथपथ अपने पति को सिविल अस्पताल में लेकर पहुंची वाहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पत्नी माला ने बताया कि वह पीछे से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पंजाब में वे 12 साल से रह रहे हैं। उनके परिवार में दो बेटे और भी एक बेटी है। उनका पति अकेला ही सब्जी बेचने का कारोबार करके परिवार का गुजारा चलाता था। अब उसकी मौत के बाद वह अपने छोटे-छोटे बच्चों कैसे संभालेगी और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है कि उसके पति के कत्ल आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।

इस सबंधं में थाना भार्गव कैंप के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया परिवार के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश के लिए टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही नाथ के हत्या करने वाले सलाखों के पीछे होंगे।