पंजाबः DC के खिलाफ शिकायत को लेकर विधायक ने SSP ऑफिस में दर्ज करवाए बयान, देखे वीडियो

पंजाबः DC के खिलाफ शिकायत को लेकर विधायक ने SSP ऑफिस में दर्ज करवाए बयान, देखे वीडियो

बठिंडाः जिलास्तरीय किसान सिखलाई कैंप के आमंत्रण पत्र में नाम काटने के मामले की शुरू हुई इंक्वायरी के तहत देहाती विधायक अमित रतन कोटफत्ता ने एसएसपी ऑफिस में अपने के समय चिल्ड्रन पार्क में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक अमित रतन ने डीसी के खिलाफ आपराधिक शिकायत पर एसएसपी दी। इस दौरान विधायक ने कहा कि उन्होंने डीसी के खिलाफ एसएसपी को बयान दर्ज करवा दिए है। आप विधायक ने जांच पर असंतोष जताया है। उन्होंने कहा कि धीमी कार्यवाही चलने से वे मायूस हैं, अब तक तो एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए थी। प्राथमिक जांच के निर्धारित 7 दिन में से 5 दिन निकल गए हैं और अभी सिर्फ बयान लिए गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कागजों में डीसी का दबाव साफ दिखाई दे रहा है। वहीं इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि पुलिस अधिकारी खुद मानते हैं कि उन्हें अब बड़े अफसरों के बयान लेने पड़ेंगे। जिससे संदेह है कि उन्हें यहां इंसाफ नहीं मिलने वाला। विधायक अमित रतन ने कहा कि बाबा साहिब संविधान में अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए लिए अनेक प्रावधान लेकर आए है। वहीं एक विधायक बनने के बावजूद एक दलित को इस तरह की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। अब खेतीबाड़ी अफसर को नोटिस निकाला गया है।