जालंधरः Karma Fashion Studio को मिला धमकी भरा पत्र और कारतूस, जांच में जुटी पुलिस

जालंधरः Karma Fashion Studio को मिला धमकी भरा पत्र और कारतूस, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर, ENS: थाना 4 के अंतगर्त आते कर्मा फैशन स्टूडियों के गेट के अंदर गैंगस्टरों द्वारा स्टूडियों के मालिक के नाम पर धमकी भरा खत फेंका गया। इस दौरान एक कारतूस भी फेंका गया। उक्त खत में एलबी गैंग (लारेंस बिश्नोई) के गुर्गे जीबी ने जै श्री राम लिखते हुए कहा कि तू मेरे नबंर ब्लॉक करके कितने दिन तक भागेगा। आगे धमकी देते हुए लिखा है कि चाहे तू पुलिस बुला ले या फिर सिक्योरिटी रख ले। जिस दिन तेरे परिवार का एक भी सदस्य मिल गया उसका नुकसान किया जाएगा।

धमकी देते हुए आरोपी ने कहा कि तेरी दुकान बंद हो जाएंगी। इसी के साथ ही तेरी सोसायटी में भी बदनामी होगी। हमने दोस्ती वाला हाथ आगे किया है। इसलिए जो भी तेरा टैक्स है दें दे। अगर हमारे साथ दुश्मनी करनी है तो तेरी मर्जी है। लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही तुझे उसका रिजल्ट मिल जाएगा। आरोपी ने कहा कि पत्र के साथ गोली गिफ्ट में दी जा रही है। यदि सेल्टमैंट ना हुई तो ऐसी गोली तेरे किसी भी परिवार के सदस्य पर चल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरे पत्र को लेकर आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं यह काम किसी करीबी का तो नहीं है। वहीं पुलिस प्रत्येक एंगल से मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के कई नामी लोगों को गैंगस्टरों के गुर्गों द्वारा धमकियां मिल चुकी है। पिछले कई समय से गैंगस्टरों के गुर्गे नामी लोगों ने करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग के मामले सामने आए थे। इस नामी लोगों में बिल्डर, ट्रैवल एजेंट और फाइनेंस कारोबारी लोग शामिल है। लेकिन आज तक किसी को धमकी भरा खत और करतूस मिलने का मामला देखने को नहीं मिला। वहीं इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।