जालंधर (वरुण)। वेस्ट बंगाल में घूमने गए ज्वैलर और उसके भतीजे की गंगासागर में ढूबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लाल बाज़ार में ललित ज्यूलर के मालिक ललित चड्डा वासी चंदन नगर अपने परिवार के साथ दो-तीन दिन पहले गंगासागर, कोलकाता घूमने गए थे । उनका भतीजा संयम गंगासागर में स्नान कर रहा था कि उसका पांव फिसल गया , जिसे बचाते हुए ललित कुमार भी गंगासागर में बह गए। परिवार वालों के शोर मचाने पर वहां मौजूद गोताखोरों ने तुरंत छलांग लगाई।
गोताखोरों के लगभग 23 घण्टे के कडे़ प्रयास के पश्चात ललित चड्डा का शव मिला। ललित चड्डा के भतीजे संयम की तलाश गोताखोर कर रहे हैं।