जालंधरः गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च लेकर मेन चौंक पर पहुंचे किसान, देखें वीडियो

जालंधरः गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च लेकर मेन चौंक पर पहुंचे किसान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन करने का ऐलान किया जा रहा है। दरअसल, किसानों का कहना है कि वह लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगा चुके है, लेकिन अब तक मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसी के चलते आज किसानों द्वारा पंजाब भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। वहीं जालंधर में भी किसान ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए सविधान चौंक पहुंच गए है।

इस दौरान बीकेयू राजेवाल संगठन द्वारा जालंधर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मुकेश शर्मा का कहना है कि कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ जो वायदा किए थे उनमें से एक भी वायदा उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रैक्टर मार्च देश भर में एसकेएम की कॉल पर निकाला जा रहा है। जिसमें देश भर में 500 जगह पर ट्रैक्टर परेड निकाल रहे है। वहीं पंजाब में भी लगभग 100 जगह में ट्रैक्टर परेड निकल जाएंगे। इसी के चलते आज जालंधर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

जोकि पिम्स अस्पताल की ओर से शुरू की गई, जबकि दूसरी तहसील नकोदर की ओर से निकली गई। इस दौरान दोनों ओर से निकाले गए ट्रैक्टर मार्च के जरिए वह संविधान चौक (बीएमसी चौक) पर रुके है। मुकेश शर्मा का कहना है कि यह ट्रैक्टर मार्च केंद्र सरकार को उनकी मांगे याद दिलवाने के लिए निकाला गया है। उन्होंने कहा आज ट्रैक्टर मार्च के जरिए केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी बातें ना मानी गई तो किसानों द्वारा आने वाले समय में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा।