जालंधरः SHO नवदीप सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधरः SHO नवदीप सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधर, ENS: दो भाइयों के ब्यास दरिया में छलांग लगाने के मामले में थाना 1 के एसएचओ रहे नवदीप सिंह कि मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। बीते दिन दो भाइयों में से एक का शव बरामद हो गया है। इसके बाद अब पुलिस ने एसएचओ नवदीप सिंह, महिला मुलाजिम जगजीत कौर, थाना के मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर दोनों भाइयों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में नवदीप सिंह सहित 3 के खिलाफ धारा 306, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज कपूरथला के थाना तलवंडी चौधरियां में दर्ज हुआ है।

बता दें कि बीते दिन दो सगे भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लो जश्नप्रीत ढिल्लों ने गोईंदवाल के पास बयास दरिया में छलांग लगा दी थी। जिसके क़रीब 15 दिन बीत बीते जाने के बाद 2 भाईयों में से एक की लाश मिल गई है। परिवार ने लाश मिलने के बाद अंतिम संस्कार ना करने की बात कही है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर राजनीतिक नेता  एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह चुके है और विपक्ष लगातार आप सरकार पर निशाने साथ रहा है।

बता दें कि जश्नदीप का शव ब्यास नदी में बहाव के साथ खेतों में पहुंच गया था। गांव का किसान पानी उतरने के बाद कल खेत में गया था। वह जब अपने खेत के किनारों को ठीक कर रहा था। तो एक हाथ और हाथ में कड़ा दिखाई दिया। इसके बाद उसने कस्सी से घास को आगे-पीछे किया तो उसे नीके रंग के पांव में पहने जूते भी नजर आए।

किसान ने मोहतबर लोगों को साथ लेकर शव दिखाया और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो वायरल होने के बाद परिवार लोग शव को देखने के लिए रवाना हो गए हैं। गांव वालों ने शव के बारे में स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी सूचित कर दि्या है। नजदीकियों का कहना है कि शूज और कड़ा जश्नदीप के हैं। किसान ने कहा कि जिस व्यक्ति का शव मिला है वह लंबा जवान युवक है। जिसके बाद शव की पहचान हो गई।