Jalandhar: अचानक थाना 6 में चैकिंग करने पहुंचे CP Swapan Sharma, देखें वीडियो

Jalandhar: अचानक थाना 6 में चैकिंग करने पहुंचे CP Swapan Sharma, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब पुलिस द्वारा लगातार क्राइम पर नकेल कसने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। चुनाव खत्म होने के बाद सीएम भगंवत मान और डीजीपी गौरव यादव द्वारा लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की जा रही है। वहीं आज थाना 6 में अचानक चैकिंग करने के लिए सीपी स्वप्न शर्मा और आदित्य पहुंचे। जहां सीपी शर्मा ने थाने का रजिस्टर चैक किया। इस दौरान सीपी स्वप्न शर्मा के बिना किसी जानकारी के अचानक चैकिंग करने से थाने के कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वह राजिस्टर में दर्ज की गई शिकायतों को सही ढंग से लिखने की पुलिस कर्मी को हिदायत देते हुए दिखाई दे रहे है। 

बताया जा रहा हैकि थाना 6 में औचक चैकिंग करने के बाद सीपी स्वप्न शर्मा थाना 4 में चैकिंग करने पहुंचे। आज सुबह-सुबह सीपी शर्मा द्वारा थानों की औचक चैकिंग करने से थानों के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीपी शर्मा ने बताया कि यह रूटिन चैकिंग है। जिसमें पुलिस कर्मियों की हाजरी, क्राइम डायरी, थानों की साफ-सफाई सहित अन्य कामों पर चैकिंग की जा रही है। सीपी ने कहाकि इसका कॉड ऑफ कंडक्ट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आदित्य को मामले की हिदायतें दे दी गई है। वहीं मॉडल टाउन थाने को लेकर प्रपोजल बनाई गई है। जिसमें मॉ़डल ने नया थाना बनाए जाने को लेकर काम जारी है।