जालंधर: रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की CCTV आई सामने, देखें वीडियो 

जालंधर: रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की CCTV आई सामने, देखें वीडियो 

8 वर्षीय बच्ची की टूटी दोनों टांगे, एक काबू

जालंधर/हर्ष कुमारः रेलवे स्टेशन पर सुबह दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। सुबह करीब 5 बजे के कुछ युवक हुलड़बाजी कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से कार मोड़ते समय युवकों ने फुटपाथ पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ा गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियों में आप देख सकते है कि कैसे युवकों ने फुटपाथ पर कार चढ़ाई। इस दर्दनाक हादसे में 8 साल की एक छोटी बच्ची बुरी तरह से घायल हुई है। जिसे वहां खड़े एक व्यक्ति ने तुरंत अपनी कार में बिठाकर मां-बेटी को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

सिविल हॉस्पिटल दोनों का ईलाज चल रहा है। मौके पर थाना जीआरपी की पुलिस ने कार और एक युवक को काबू कर लिया। हालांकि उसके तीन अन्य साथी घटना के बाद मौके से फरार हो गए है। मिली सूचना के मुताबिक बच्ची की दोनों टांगे टूट गई और सिर पर भी गहरी चोट आई है। जिस कारण उसे सिविल अस्पताल से एक प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत गंभीर है और वह बयान देने के काबिल नहीं है।