जालंधर में बड़ी वारदात, Pearl Eyes and Maternity अस्पताल में 2 नर्सों पर हमला, एक की मौत एक गंभीर घायल

जालंधर में बड़ी वारदात, Pearl Eyes and Maternity अस्पताल में 2 नर्सों पर हमला, एक की मौत एक गंभीर घायल

जालंधर (हर्ष/वरुण)। महानगर में तड़कसार बड़ी वारदात सामने आई है। थाना नम्बर 6 के अंर्तगत आते संघा चौक के निकट स्थित पर्ल आईज़ एडं मैटरनिटी होम की एक नर्स का मर्डर हुआ है तथा दूसरी नर्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों नर्सों पर हमला अस्पताल के होस्टल की छत पर हुआ है। गंभीर रूप से घायल एक नर्स को घई अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक तड़कसार संघा चौक के निकट स्थित पर्ल आईज़ एंड मैटरनिटी होम में ही बने होस्टल के छत पर अफरा तफरी मच गई।

कुछ अज्ञात लोगों ने दो नर्सों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में ब्यास निवासी बलजिन्द्र कौर की मृत्यु हो गई और फगवाड़ा निवासी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है।

अस्पताल मे कार्यरत नर्स ने बताया कि बीते दिन ज्योति की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वे काम के लिए नीचे नहीं आई।

बीती रात लगभग 2 बजे दूसरी नर्स जब ऊपर गई तो उसने देखा तो हौश फाख्ता हो गए। ज्योति व बलजिन्द्र दोनों खून से लथपथ पड़ी हुई थी।

अस्पताल स्टाफ द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां बलजिन्द्र को मृत करार दिया गया और ज्योति की हालत अभी भी घई अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो नर्सों पर तेजधार हथियारों से वार किए गए हैं। संभावना है कि छत के रास्ते हत्यारे नर्सों के कमरों में घुसे।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर जांच के दौरान तेजधार हथियार का एक टूटा हुआ टुकड़ा भी मिला है। पुलिस द्वारा सारे मामले की हर ऐंगल से जांच शुरु की गई है।