लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाला एक गिरफ्तार

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाला एक गिरफ्तार

जालंधर/वरुण। थाना गोराया की पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चमकोर लाल पुत्र दौलत राम वासी गांव फासला नूर महल के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को उक्त आरोपी ने अकाल एकेडमी के नजदीक सैर कर रही सोमा रानी से अपने साथी के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हुए सोने की बालियां झपटी थी। जिसकी शिकायत गोराया पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को टेक्निकल ढंग से सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पहचान निकाला। पुलिस ने आरोपी को वारदात में इस्तेमाल की गई एयर गन सहित काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात में संलिप्त अपने दूसरे साथी सुशील कुमार वासी फासला की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस में जब आरोपी सुशील के घर रेड की तो आरोपी सुशील के भाई रवि ने उसे घर से भगा दिया। पुलिस ने रवि पर भी मामला दर्ज कर लिया। पुलिस फरार आरोपी सुशील की तलाश में छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों के ऊपर पहले भी चोरी, असला एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।