जालंधरः हाईवे से लूट की वारदातों को अंजाम देते 3 आरोपी काबू, देखें Live 

जालंधरः हाईवे से लूट की वारदातों को अंजाम देते 3 आरोपी काबू, देखें Live 

जालंधर, ENS: महानगर में क्राइम की वारदातों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आज लोगों से जबरन वसूली, धमकी देने और लूटपाट करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर  डीसीपी संदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस टीम ने हाईवे पर लूट की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को काबू किया है। जेसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि काबू किए गए तीनों आरोपी जालंधर के रहने वाले है। जेसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह फर्जी एक्सीडेंट कराकर लोगों से पैसे वसूल रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियों का गठन किया गया।

आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय विक्की निवासी मकान नंबर 161 भूर मंडी जालंधर छावनी, राहुल पुत्र किरपाल सिंह निवासी पट्टी नंगल शामा दशमेश नगर जालंधर और राहुल पुत्र जसविंदर सिंह निवासी मकान नंबर 283 पीएपी गेट नंबर 3 जालंधर कैंट पीएपी कॉम्प्लेक्स जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इनोवा गाड़ी और कैश बरामद किया है। जेसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान तीन वारदाते कबूली है। आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।