जालंधर : हैंड-टूल फैक्ट्री के कर्मचारी ने किया सुसाइड, जाने मामला

जालंधर :  हैंड-टूल फैक्ट्री के कर्मचारी ने किया सुसाइड, जाने मामला

जालंधर, ENS : हरनामदासपुर के पास हैंड टूल फैक्ट्री के कर्मचारी के सुसाइड करने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय जसपाल सिंह निवासी मोहल्ला हरनामदासपुर, नेयर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पिछले काफी समय से पैसे के लेन-देन के चलते परेशान चल रहा था। वहीं घटना की सूचना थाना-2 की पुलिस को दे दी गई है। मृतक के बेटे तजिंदर ने कहा कि पैसे के लेन-देन को लेकर वह पिछले काफी समय से परेशान चल रहे थे।

तजिंदर ने पुलिस को बताया कि पिता जसपाल द्वारा उधार लिए गए पैसे वापस कर दिए गए थे, लेकिन मगर आरोपी बार-बार घर आकर ब्याज देने का दबाव बनाते थे। जिसके चलते पिता ने कोई जहरीली चीज निगली थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस में हरनामदासपुर के रहने वाले अवतार सिंह उर्फ तारी, जतिंदर सिंह उर्फ सफि, जतिंदर सिंह उर्फ सोनू, मंजीत सिंह उर्फ जीतू, बंदा बहादुर नगर के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ सोनू और मॉडल हाउस रोड के रहने वाले दलीप कुमार को नामजद किया है। पुलिस ने नामजद किए व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं मृतक के बेटे तजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पिता जसपाल सिंह हैंड-टूल फैक्ट्री में खराद का काम करते थे। 15 दिसंबर को उसके पिता घर से काम पर गए हुए थे, लेकिन देर शाम जब वह घर आए, उसके बाद उसके पिता की तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं बेटे ने कहा कि पिता की मौत के बाद जब फैक्ट्री में बात की गई तो पता चला कि वह 6 दिनों से काम पर ही नहीं आए थे।