इनोसेंट हार्ट्स में 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर करवाई गईं अनेक गतिविधियाँ

इनोसेंट हार्ट्स में 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर करवाई गईं अनेक गतिविधियाँ

जालंधर/विजयः इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 115वें जन्म दिवस के अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनोकिड्स के बच्चों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा शहीद भगत सिंह के जीवन, उनका छोटी उम्र में ही देश-भक्ति के रंग में रंगना, उनके देश के प्रति अगाध प्रेम पर प्रकाश डाला गया‌। प्राइमरी विंग में विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर बड़े उत्साह व जोश के साथ कविताएँ प्रस्तुत की और स्पीच के माध्यम से उनके जीवन व कर्म पर प्रकाश डाला। बच्चों ने मास पीटी के द्वारा 'तंदुरुस्त जवान मिशन' की शुरुआत की।

शहीद सरदार भगत सिंह जैसी पोशाक पहने बच्चों ने 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गीत गाकर अपने देश-प्रेम के भाव को प्रदर्शित किया। बच्चों द्वारा गाए गए देश-भक्ति के गीत ‌तथा उनके द्वारा लगाए गए 'इनकलाब ज़िंदाबाद' के नारों से स्कूल का प्रांगण देशभक्ति के रंग से ओतप्रोत हो गया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने  शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवन,कर्म,उनकी देशभक्ति, देश-प्रेम से जुड़ी नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर पाँचवी कक्षा के बच्चों ने शहीद भगत सिंह की वेशभूषा में देशभक्ति से संबंधित स्लोगन प्रस्तुत किए, कक्षा छठी व सातवीं के बच्चों से शहीद भगत सिंह जी के जीवन पर स्लोगन लिखवाए गए। कक्षा आठवीं के बच्चों से सरदार शहीद भगत सिंह के जीवन-इतिहास पर पोस्टर मेकिंग गतिविधि करवाई गई, जिसमें बच्चों ने उनके जीवन से संबंधित शिक्षाओं को पोस्टरों पर उतारा। सभी कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को शहीद सरदार भगत सिंह के जीवन से अवगत करवाया और बच्चों ने उसे लेखनीबद्ध किया। स्कूल में 'वॉल ऑफ एक्सप्रेशन' पर शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह जी के आज़ादी-संघर्ष को दर्शाती पेंटिंग्स तथा उनके विचारों व कविताओं को प्रदर्शित किया गया।