जालंधरः पानी की समस्या को लेकर लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

जालंधरः पानी की समस्या को लेकर लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वार्ड नंबर 78 के अंतर्गत आते विकासपुरी, अजीत नगर में पेयजल किल्लत समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर लगभग 2 महीने हो गए है। निगम प्रशासन के द्वारा अभी तक हल नहीं निकला है। लोगों का कहना है कि वह सर्दी मौसम में सुबह उठकर रोजमर्रा के लिए प्रयोग होने वाले पानी को भरने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी रविंद्र कुमार, सूबेदार यादव ने बताया कि इलाका निवासी लगभग 2 माह से पानी की किल्ल्त से परेशान हो रहे है।

जिसको लेकर वह कई बार निगम प्रशासन को शिकायत भी कर चुके है। इलाका निवासियों का आरोप है कि शिकायत करने के कुछ देर तक तो पानी की समस्या हल हो जाती है, लेकिन बाद मे फिर वहीं हाल हों जाता हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी मौसम में सुबह जल्दी उठकर उनको बच्चों के लिए पानी भरकर ले जाना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस दौरान इलाका निवासियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए।