जालंधरः इलाके में युवकों ने सांबर को किया काबू, देखें वीडियो

जालंधरः इलाके में युवकों ने सांबर को किया काबू, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लैदर कॉप्लैक्स में सांबर के बच्चे के आ जाने का मामला सामने आया है। जिसे देखकर इलाके के युवको ने बहादुरी दिखाते हुए सांबर के बच्चे को काबू कर लिया। इस दौरान युवको ने खुद की मशक्त कर सांबर के बच्चे को काबू किया। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और जंगलात विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंचे एएसआई सुखबीर कुमार ने बताया कि दो युवक उन्हें चौंकी में आए थे और उन्होंने इलाके में सांबर के आने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि युवकों ने काफी बहादुरी का काम किया है, जो उन्होंने खुद सांबर के बच्चे को काबू किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगा है कि युवा पीढ़ी नशे से दूर होकर अच्छे कामों में लग रही है। 

वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे जंगलात विभाग के प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह किसी अन्य इलाके में सांप की सूचना मिलने पर गए हुए थे। इस दौरान उन्हें लैदर कॉप्लैक्स में सांबर के बच्चे के घूमने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भी युवकों की सहारना करते हुए कहाकि उन्हें खुशी है कि युवाओं ने खुद सांबर के बच्चे को काबू किया, जिसके कारण उन्हें मशक्त नहीं करनी पड़ी।