होशियारपुरः खेतों में पलटी बच्चों से भरी स्‍कूल बस, 30 बच्‍चे थे सवार

होशियारपुरः खेतों में पलटी बच्चों से भरी स्‍कूल बस, 30 बच्‍चे थे सवार
होशियारपुरः खेतों में पलटी बच्चों से भरी स्‍कूल बस

होशियारपुरः पंजाब में होशियारपुर ज़िला स्थित गढ़दीवाला इलाके में स्‍कूली बच्‍चों के साथ हादसा होने का मामला सामने आया है। बस एक स्‍कूल के बच्‍चों को लेकर जा रही थी, तभी फिसलकर खेत में जा पलटी। बस में लगभग 30 बच्चे सवार थे। हादसे के दौरान वहां चीख-पुकार मच गई। बस पलटी देखकर स्‍थानीय लोग दौड़े चले आए। बच्‍चों को निकाला जाने लगा।

एक स्‍थानीय ने बताया कि, यह बस हार्वर्ड इंटरनेशनल स्‍कूल (भटोली-ब्राह्मणां) की है। हादसा तब हुआ जब बस फतहेपुर लिंक रोड से गुजर रही थी। हार्डवर्ड इंटरनेशनल स्कूल भटोली ब्राह्मणा, होशियारपुर ज़िले में ही है। यहां सैकड़ों बच्‍चे पढ़ते हैं। हार्वर्ड इंटरनेशनल स्‍कूल (भटोली-ब्राह्मणां) के प्रबंधन के अनुसार, उनके यहां 5 बसों का बेड़ा है।

इन बसों के लिए 6 ड्राइवरों की एक टीम है और इतने ही कंडक्‍टर भी हैं। उनकी बसें विभिन्न इलाकों से विद्यार्थियों को स्‍कूल लाती और वापस छोड़कर आती हैं। जो हादसा आज हुआ, वह फतहेपुर लिंक रोड पर हुआ है। हादसे के बारे में अधिक जानकारी की प्र‍तीक्षा है।