सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः दो आरोपी गिरफ्तार 

हाल ही में गन लहराकर वीडियो की थी वायरल

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः दो आरोपी गिरफ्तार 
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः दो आरोपी गिरफ्तार 

राजस्थान: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी को अमृतसर और दूसरे आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। हाल ही में एक आरोपी ने कार में गन लहराकर वीडियो वायरल की थी। आरोपी की राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तारी हुई है। अब पंजाब पुलिस आरोपी को लेने जयपुर पहुंची है।

आरोपी दानाराम को जयपुर लेने पहुंची पंजाब पुलिस

जयपुर के भांकरोटा थाने की पुलिस ने वीरवार को आर्म्स एक्ट में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने की बात सामने आ रही है। आरोपी का नाम दानाराम है। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस जयपुर पहुंच गई है। दानाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया जा रहा है।

दूसरे आरोपी साजन को अमृतसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लारेंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया के पार्टनर गैंगस्टर व तस्कर साजन कल्याण को गिरफ्तार किया है। साजन के साथ पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है। साजन से पुलिस ने तीन पिस्टल, 13 कारतूस व एक हुंडाई वरना कार भी जब्त की है।

आरोपी का पुलिस को कोर्ट से 6 दिन का मिला रिमांड

गैंगस्टर कल्याण व उसके साथियों के खिलाफ पंजाब में 20 से अधिक मामले दर्ज है। जिनमें हत्या, हत्या प्रयास, लूट और अपहरण जैसे गंभीर मामले हैं। उसकी गिरफ्तारी के साथ एक और मामला उसके साथ जुड़ गया है। पंजाब में वह गैंगस्टरों के साथ मिलकर बड़ा नेटवर्क चला रहा था। गिरफ्तारी के बाद कल्याण को वीरवार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस रिमांड के दौरान कल्याण के कामों व नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जाएगी।