पंजाबः मान सरकार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया ऐलान, जारी किया पत्र

पंजाबः मान सरकार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया ऐलान, जारी किया पत्र
पंजाबः मान सरकार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया ऐलान

चंडीगढ़ः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) ने  15 अगस्त को सरकार द्वारा दिए जा रहे सम्मान का बाइकाट करने का ऐलान किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. परमजीत मान ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक जिले में एक-एक सरकारी और निजी अस्पताल को 15 अगस्त के अवसर पर आयुष्मान योजना के तहत सम्मानित करने का निर्णय लिया है और हम इस फैसले का विरोध करते हैं। पहला, सरकार को पहले से ही निजी अस्पताल का भुगतान नहीं मिल रहा है, दूसरा इस तरह के फैसले लेकर सरकार नोटंकी कर रही है।

डॉ. आईएमए के अध्यक्ष पंजाब परमजीत मान ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने प्रत्येक जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले में सबसे अच्छा काम करने वाले एक सरकारी या एक निजी अस्पताल को सम्मानित किया जाए। आईएमए पंजाब सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करता है और सभी अस्पतालों को सरकार द्वारा दिए गए सम्मान को स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार निजी अस्पतालों को उनके काम के लिए प्रशंसनीय पुरस्कार देना चाहती है और दूसरी तरफ अस्पतालों के भुगतान पर रोक लगा रही है। यह नीति सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाती है। डॉ. परमजीत मान ने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ का करीब 60 फीसदी भुगतान हो चुका है, लेकिन 10 से 15 फीसदी निजी अस्पतालों को ही भुगतान किया गया है।