पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रजिस्ट्री क्लर्क और चौकीदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रजिस्ट्री क्लर्क और चौकीदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रजिस्ट्री क्लर्क और चौकीदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज मानसा जिले की तहसील झुनीर में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क गुरप्रकाश सिंह और चौकीदार मंगत सिंह को 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्री क्लर्क और चौकीदार को बहादर सिंह निवासी गांव बुर्ज भलाई के जि़ला मानसा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके दोष लगाया है कि मुलजिम क्लर्क उसकी जायदाद सम्बन्धी अदालती हुक्मों को लागू करने के लिए 5000 रुपए की मांग कर रहा था, परन्तु सौदा 2000 रुपए में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि वह इसी काम के लिए नायब तहसीलदार, झुनीर को पहले ही 15,000 रुपए दे चुका है।

उसकी सूचना की जांच के उपरांत विजीलैंस टीम ने जाल बिछाया और दोषी चौकीदार को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में रजिस्ट्री क्लर्क की तरफ़ से शिकायतकर्ता से 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि रिश्वतखोरी के इस मामले में दोषी रजिस्ट्री क्लर्क को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है और दोनों दोषियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगे जांच आरंभ कर दी गई है।