भारत-कनाडा विवाद को लेकर गुरदास मान  का अखियां उडीक दियां' प्रोग्राम हुआ रद्द

भारत-कनाडा विवाद को लेकर गुरदास मान  का अखियां उडीक दियां' प्रोग्राम हुआ रद्द

चंडीगढ़ः भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राजनयिक तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीते वीरवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत की तुलना में कनाडा के बहुत ही ज्यादा डिप्लोमैट नई दिल्ली में हैं। इसे कम करने की जरूरत है। भारत ने कनाडा को 10 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम देते हुए अपने 41 डिप्लोमैट को वापस बुलाने के लिए कहा है। इसी बीच पंजाबी सिंगर गुरदास मान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कनाडा-भारत के बीच विवाद के चलते गुरदास मान का कनाडा टूर अखियां उडीक दियां को स्थगित कर दिया गया है। 

कनाडा में शो आयोजित करने वाले गुरजीत बल प्रोडक्शन हाउस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की गई है। प्रोडक्शन हाउस ने प्रशंसकों से इसके लिए माफी भी मांगी है। गुरजीत बल प्रोडक्शन हाउस ने कहा- हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इस महीने होने वाला गुरदास मान का 'अखियां उडीक दियां' कनाडा दौरा स्थगित कर दिया गया है। हम समझते हैं कि यह खबर उनके कई प्रशंसकों के लिए निराशाजनक हो सकती है और हम किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं।

प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक अशांति के मद्देनजर और अप्रत्याशित परिस्थितियों पर सावधानीपूर्वक विचार व मूल्यांकन के बाद इस फैसले को लिया गया है। कार्यक्रम को रद्द करना फिलहाल सबसे जिम्मेदार और आवश्यक कार्रवाई है। हम आयोजन में शामिल सभी लोगों द्वारा लगाए गए समय, प्रयास और प्रत्याशा को समझते हैं और इस परिवर्तन के कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। हम आयोजन के लिए की गई किसी भी पंजीकरण शुल्क या टिकट खरीद को वापस करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।