इंपीरियल स्कूल में समूह कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

इंपीरियल स्कूल में समूह कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

आदमपुर/गणेश कुमार: द इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस आदमपुर के विद्यार्थियों के बीच समूह कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन माननीय अध्यक्ष सर जगदीश लाल, निर्देशक जगमोहन अरोड़ा, प्राचार्य श्रीमती सविंदर कौर मल्ही, मुख्य शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती सुषमा वर्मा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती परविंदर कौर एवं शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षक सेवानिवृत्त प्राचार्य के.एम.वी श्रीमती जगदीश कौर धामी, डायटीशियन निहारिका पसरीचा भी मौजूद रहीं। कॉलेज से रिटायर होने के बाद भी श्रीमती धामी बहुत काम कर रही हैं और बहुत आगे की सोच रखती हैं। उन्होंने परवाज़ कार्यक्रम में आप्रवासन संबंधी साक्षात्कार भी दिए।

शिक्षक श्रीमती आराधना, हरप्रीत कौर, परमिंदर कौर, दमनप्रीत कौर व भास्कर बग्गा की देखरेख में कराई गई इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन ने प्रथम, कक्षा द्वितीय ने द्वितीय तथा कक्षा प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों ने पृथ्वी संरक्षण, मांँ, पशु संरक्षण और परिवार के विषयों पर आधारित कविताओं का पाठ किया। माननीय चेयरमैन जगदीश लाल, डायरेक्टर जगमोहन अरोड़ा, प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ही, मुख्य शैक्षणिक सलाहकार सुषमा वर्मा, हेड मिस्ट्रेस परविंदर कौर और शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। श्रीमती धामी ने भी शिक्षकों और छात्रों की सोच की बहुत सराहना की और सभी को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके सभी स्टाफ और छात्रों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का वादा किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविंदर कौर मल्ली ने छात्राओं के उत्साह को देखते हुए उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कहा और विजेता छात्राओं व शिक्षकों को बधाई भी दी।