पंजाबः सीएम मान ने गैंगस्टरों के एनकाउंटर का डीजीपी और एजीटीएफ के प्रमुख से लिया जायजा

गैंगस्टरों के एनकाउंटर को लेकर डीजीपी ने किया खुलासा

पंजाबः सीएम मान ने गैंगस्टरों के एनकाउंटर का डीजीपी और एजीटीएफ के प्रमुख से लिया जायजा
पंजाबः सीएम मान ने गैंगस्टरों के एनकाउंटर का डीजीपी और एजीटीएफ के प्रमुख से लिया जायजा

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मारे गए शार्प शूटरों को लेकर सीएम भगवंत मान ने पुलिस अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। सीएम मान ने अमृतसर एनकाउंटर मामले को लेकर डीजीपी गौरव यादव और एजीटीएफ के प्रमुख प्रमोद बान से मामली की पूरी जानकारी हासिल की। इसी के साथ सीएम मान ने सभी पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते दिन गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत कुसा को करीब 6 घंटे तक चले मुकाबले के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

मीटिंग खत्म होने के बाद डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीएम मान ने न सिर्फ पंजाब पुलिस की सराहना की बल्कि कहा कि, गैंगस्टरवाद को पंजाब से पूरी तरह ख़त्म किया जाएगा और नशे जैसे कुरीति का भी नमो निशान मिटा दिया जाएगा। डीजीपी यादव ने बताया की जल्द गई मूसेवाला हत्या मामले में वंचित दीपक मुंडी को भी काबू कर लिया जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एनकाऊंटर दौरान एक AK-47 और एक पिस्तौल के अलावा बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए है।

उन्होंने कहा कि इस संबंधित जांच चल रही है। मारे गए शूटरों के पाकिस्तान भागने की फिराक में होने बारे डीजीपी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो AK-47 बरामद की गई है, पूरा शक है कि वो वहीं AK-47 हैं जो सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल की गई थी पर अभी इसे फॉरैंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद ही असल सच पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में जांच चल रही है और कई चीज़ों का वह खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन जल्द ही पूरी स्थिति से पंजाब वासियों को मीडिया के जरिए जानकारी दे दी जाएगी।